ब्रोकिंग फर्म एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि व्हील्स इंडिया (Wheels India) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों में 1,960 रुपये तक ऊपर जा सकती है।
यह इसके मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में इसकी प्रति शेयर आय (EPS) 59.21 रुपये होगी, जिस पर 33.10 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 1,960 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
व्हील्स इंडिया में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि टीवीएस ग्रुप द्वारा प्रमोटेड यह कंपनी स्टील पहियों का उत्पादन करती है। कंपनी जिन क्षेत्रों के लिए पहिये बनाती है उनमें कार, उपयोगिता वाहन, कमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर, एकल पीस पहिये और निर्माण तथा अर्थ मूवर पहिये शामिल हैं। इनके अलावा व्हील्स इंडिया बसों तथा ट्रकों के लिए एयर सस्पेंशन किट भी बनाती है। कंपनी अपना 15% टर्नओवर निर्यात से प्राप्त करती है, जिसमें से 70% कृषि, निर्माण और खदान उपकरणों के पहियों से मिलता है। व्हील्स इंडिया ने हमेशा नये ग्राहक वाहन मॉडल के लिए नये उत्पादों के विकास पर काम किया है। साथ ही इस समय यह लागत घटाने और मौजूदा उत्पादों की गुणवत्ता सुधारने पर काम कर रही है। इसी रणनीति के तहत कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 221 नये उत्पादों का विकास किया। व्हील्स इंडिया के प्रबंधन के अनुसार कमर्शियल वाहन बाजार कंपनी के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है, जिसमें पिछले कारोबारी साल में करीब 30% वृद्धि हुई। इस साल घरेलू बाजार में निर्माण उपकरण और खदान क्षेत्र में विकास की काफी संभावना है। कंपनी प्रबंधन ग्रामीण इलाकों के लिए काफी विचार कर रहा है, क्योंकि सामान्य से अधिक मॉनसून के कारण ट्रैक्टर पहियों की माँग बढ़ने की संभावना है। कंपनी पहिया व्यापार को छोड़ कर अन्य क्षेत्रों पर भी ध्यान लगा रही है। हालाँकि इससे अभी कंपनी को केवल 15% आमदनी प्राप्त होती है। व्हील्स इंडिया ट्रक, ट्रेलर और रक्षा उपकरणों के उत्पादन के लिए कंपनी अपनी क्षमता का विस्तार कर रही है। एयर सस्पेंशन सिस्टम के साथ कंपनी को बसों के लिए पहियों की माँग में बढ़त से अपने कारोबार में वृद्धि की भी उम्मीद है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2017)
Add comment