एशियाई बाजारों से प्राप्त सकारात्मक रुझानों से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में मजबूती है।
मजबूती के बीच शुरुआती घंटे में ही निफ्टी 10,000 के ऊपर पहुँच गया है। करीब 10.10 बजे निफ्टी 25.65 अंक या 0.26% की मजबूती के साथ 10,005.35 पर है। वहीं 31,814.22 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 31,862.20 पर खुलने के बाद सेंसेक्स 85.43 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 31,899.65 पर चल रहा है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.34% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.57% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.14% और निफ्टी स्मॉल में 0.11% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 21 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड 1.17%, एशियन पोर्ट्स 0.85%, ओएनजीसी 0.60% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.59% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में सिप्ला 1.44%, टाटा मोटर्स 1.37%, कोल इंडिया में 1.23% और टाटा स्टील में 1.07%% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 29 शेयरों में बढ़त है, जबकि 21 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)
Add comment