कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में आय़ी मजबूती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी नये उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
आज बाजार को सकारात्मक वैश्विक रुझानों के अलावा आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी जैसे दिग्गज शेयरों ने सहारा दिया। बीएसई सेंसेक्स 34,503.49 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 34,578.99 पर खुला और कारोबार के अंत में 88.90 अंक या 0.26% की बढ़त के साथ 34,592.39 पर बंद हुआ। सत्र के बीच में सेंसेक्स 34,638.42 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 34,432.16 तक फिसला। आज दोपहर में सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीशों द्वारा मीडिया के सामने शीर्ष अदालत के प्रशासन पर चिंता जताने के कराण जरूर बाजार में तीखी गिरावट आयी, मगर यह संभलने में कामयाब रहा। निफ्टी ने आज 10,651.20 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 10,682.55 अंकों पर शुरुआत की। 10,690.40 अंकों का ऊपरी तथा 10,597.10 अंकों का निचला स्तर छूने के बाद अंत में निफ्टी 30.05 अंक या 0.28% की मजबूती के साथ 10,681.25 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक भी 1.99% की कमजोरी के साथ 13.73 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 1,354 शेयरों में मजबूती और 1,561 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 155 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.17% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.05% की मामूली बढ़त आयी। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 0.11% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.07% की कमजोरी रही।
बीएसई के 31 शेयरों में से 12 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 2.63%, मारुति में 1.27%, ओएनजीसी में 1.26%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.02%, डॉ रेड्डीज में 0.73% और एचडीएफसी में 0.56% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 1.04%, आईटीसी में 0.89%, पावर ग्रिड में 0.88%, बजाज ऑटो में 0.84%, विप्रो में 0.72% और सन फार्मा में 0.71% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त और 28 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment