मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।
सकारात्मक वैश्विक रुझानों से अच्छी शुरुआत के बाद ऑटो, रियल्टी, मेटल तथा मिडकैप शेयरों ने बाजार को ऊपर चढ़ाया। प्रमुख शेयरों में से मारुति ने अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर (9,855.00 रुपये) छुआ, जिसका सकारात्मक असर सूचकांकों पर पड़ा। आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,601.68 के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,732.08 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में 235.06 अंक या 0.70% की मजबूती के साथ 33,836.74 पर बंद हुआ। सत्र के बीच में यह 33,862.07 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके सर्वकालिक उच्चतम स्तर से महज 3.90 अंक कम है। सेंसेक्स का निचला स्तर 33,666.62 का रहा। वहीं निफ्टी 10,388.75 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,414.80 पर खुला और अंत में 74.45 अंक या 0.72% की बढ़त के साथ 10,463.20 के स्तर पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 10,472.20 तक ऊपर चढ़ा, जबकि इसने 10,406.00 का निचला स्तर छुआ। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक रही। निफ्टी में 1,862 मजबूत शेयरों के मुकाबले 803 शेयर नीचे गिरे, जबकि 160 शेयर सपाट बंद हुए। इससे वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 7.07% की कमजोरी के साथ 12.18 अंक पर बंद हुआ।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 1.47% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.51% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.45% और निफ्टी स्मॉल में 100 1.31% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मारुति सुजुकी में 5.33%, हीरो मोटोकॉर्प में 4.70%, टाटा मोटर्स में 3.39%, बजाज ऑटो में 2.87%, भारती एयरटेल में 2.50% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.50% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो विप्रो में 1.07%, इन्फोसिस में 1.04%, इंडसइंड बैंक में 0.58%, एचडीएफसी में 0.49%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.35% और कोल इंडिया में 0.17% की कमजोरी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर बढ़त और 11 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 22 शेयर हरे और 09 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment