गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ।
हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान पर ही रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 106.75 अंक या 0.39% की मजबूती के साथ 27,247.16 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 27,278.93 के उच्च स्तर पर पहुँचा, जबकि इसका दिन का निचला स्तर 27,166.69 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 26.55 अंक या 0.32% की मजबूती के साथ 8,400 के स्तर को पार करते हुए 8,407.20 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,417.20 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,382.30 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 1.31% की गिरावट के साथ 14.6125 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऊर्जा, सर्विसेज, आईटी, तकनीक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि फार्मा, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। कुल 1,201 शेयर बढ़त, 1,560 शेयर गिरावट और 343 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.19% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप 0.16% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.22% की बढ़त और निफ्टी स्मॉल 100 0.41% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज एनटीपीसी में 5.69%, पावर ग्रिड में 4.14%, इन्फोसिस में 3.20%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 2.57%, विप्रो में 1.52% और सिप्ला में 1.44% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में ल्युपिन में 2.03%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.76%, आईटीसी में 1.29%, कोल इंडिया में 1.28%, डॉ रेड्डीज में 1.19% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.12% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 22 शेयर हरे और 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 हरे और 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2017)
Add comment