मंगलवार को सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ खुला, मगर फौरन ही इसमें गिरावट आयी।
हालाँकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में जमे हुए हैं। पीएसयू बैंक सूचकांक फिर से 1% की कमजोर दिखा रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33,774.66 के बंद भाव की तुलना में आज 33,913.94 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 34.08 अंक या 0.10% की बढ़त के साथ 33,808.74 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,378.40 के बंद भाव की तुलना में 10,391.00 पर खुल कर इस समय 10.50 अंक (0.10%) की वृद्धि के साथ 10,388.90 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.38% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.50% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.27% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.58% की वृद्धि हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों पर गौर करें तो भारती एयरटेल में 1.94%, टाटा स्टील में 1.36%, टीसीएस में 1.01%, डॉ रेड्डीज में 1.75% और ऐक्सिस बैंक में 0.75% की बढ़त है। वहीं कोटक महिंद्रा में 0.97%, अदाणी पोर्ट्स में 0.88%, इंडसइंड बैंक में 0.66% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.54% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 38 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 11 कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)
Add comment