अमेरिकी और एशियाई बाजारों में जोरदार मजबूती और एक शानदार शुरुआत के बावजूद आज भारतीय शेयर भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज बाजार करीब 2 बजे तक एक बेहतर स्थिति में रहा, मगर इसके बाद अंतिम डेढ़ घंटे में बाजार में लगातार बिकवाली देख गयी। सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए, जबकि बीएसई पर 1 शेयर के बदले 3 से अधिक शेयरों में कमजोरी आय़ी। बीएसई सेंसेक्स 33,746.78 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 300 अंकों की मजबूती के साथ 34,047.43 पर खुला, मगर अंत में 429.58 अंक या 1.27% की कमजोरी के साथ 33,317.20 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,358.85 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,420.50 पर खुला। 10,215.90 का निचला स्तर छू कर निफ्टी 109.60 अंक या 1.06% की कमजोरी के साथ 10,249.25 पर बंद हुआ। अधिक शेयरों में गिरावट से इंडिया विक्स 5.52% की बढ़त के साथ 16.24 अंकों पर रहा।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी खूब बिकवाली हुई। बीएसई मिडकैप में 0.84% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.32% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 1.19% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.41% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 04 शेयर हरे और बाकी 27 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक में 1.21%, टाटा स्टील में 0.79%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.35% और कोल इंडिया में की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में सबसे ज्यादा 2.95%, एसबीआई में 2.77%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.64%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.52%, मारुति सुजुकी में 2.05% और टीसीएस में 1.76% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 09 शेयर बढ़त और 41 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2018)
Add comment