गुरुवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिससे निफ्टी 11,900 के ऊपर बंद हुआ।
आज इन्फ्रा, आईटी, पीएसयू बैंक और ऊर्जा शेयरों ने बाजार को सहारा दिया।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,502.05 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,580.28 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,911.92 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 329.92 अंक या 0.84% की मजबूती के साथ 39,831.97 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,861.10 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,865.30 पर खुल कर 84.80 अंक या 0.71% की मजबूती के साथ 11,945.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का उच्च स्तर 11,968.55 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 32 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 20 शेयरों में बढ़ोतरी और 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी में 3.44%, भारती एयरटेल में 2.33%, बजाज फाइनेंस में 2.07%, टीसीएस में 1.91%, यस बैंक में 1.88% और एचडीएफसी में 1.81% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से सन फार्मा में 2.39%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.61%, इंडसइंड बैंक में 1.35%, वेदांत में 1.12%, ओएनजीसी में 1.11% और टाटा स्टील में 0.85% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 30 मई 2019)
Add comment