अमेरिकी और एशियाई बाजारों में कमजोरी से कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आयी है।
आईटी, धातू और दवा शेयरों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी में गिरावट के नकारात्मक प्रभाव से सेंसेक्स फिर से 35,000 के नीचे चला गया है।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,103.14 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,144.96 पर खुला। 10.10 बजे के करीब यह 109.14 अंक या 0.31% की कमजोरी के साथ 34,994.00 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,679.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,700.45 पर खुल कर 38.35 अंकों या 0.36% की कमजोरी के साथ 34,994.00 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में स्थिति थोड़ी बेहतर है। बीएसई मिडकैप में 0.16% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.04% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.09% की हल्की वृद्धि और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.11% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 50 में 18 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 12 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment