कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बेंचमार्क इंडेक्स पिछले हफ्ते दोनों सूचकांक ने मजबूत रैली का अनुभव किया। निफ्टी 134 अंक, तो सेंसेक्स 492 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए।
सभी सेक्टर के इंडेक्स में सकारात्मक कारोबार हुआ, जिसमें ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और 4% की तेजी के साथ बंद हुआ। सप्तार के दौरान निफ्टी ने सफलता पूर्वक छोटी अवधि के प्रतिरोध 20000/66900 के स्तर को पार किया। अनिश्चितता के बावजूद बाजार ने निचले स्तरों से शानदार वापसी दर्ज की। इससे निफ्टी के मध्यम से लंबी अवधि में 21500 के स्तर के ऊपर निकलने की संभावना बढ़ गयी है। हम एक बार में इन स्तरों को देखने की कामना नहीं कर सकते, लेकिन पोजीशन कारोबारियों और निवेशकों को इस लक्ष्य के साथ निचले स्तरों पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए।
सूचकांक में ब्रेकआउट के बाद सकारात्मक रफ्तार तेज हुई है। साप्ताहित चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल बनी है और इंट्राडे चार्ट पर हायर हाई और हायर लो की स्थिति नजर आ रही है, जो काफी अहम सकारात्मक संकेत है। ट्रेंड के आधार पर कारोबार करने वालों के लिए 20100-20000/67000-66700 के आसपास सपोर्ट का दायरा होगा। वहीं, 20500-20650/68100-68500 के आसपास प्रतिरोध मिल सकता है। छोटी अवधि के कारोबारियों को निचले स्तरों पर खरीदना चाहिए और तेजी में बेचना चाहिए। बैंक निफ्टी में 44200 पर सपोर्ट आयेगा, इसके ऊपर 45500-45700 के स्तर तक रैली जारी रह सकती है।
(शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment