मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (15 जुलाई) को निफ्टी 24,600 का नया रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद 85 अंक जोड़ कर 24,588 के स्तर पर बंद हो गया।
ज्यादातर क्षेत्र में हरे निशान में कारोबार हुआ और पीएसयू बैंक, ऑयल ऐंड गैस, रियल्टी और हेल्थकेयर क्षेत्रों में खरीदारी देखने को मिली। लोकसभा के आगामी बजट सत्र में सरकार द्वारा बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 और बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों की गति तेज करने के लिए अन्य कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव पेश कर सकती है। मीडिया में इस तरह की खबरें आने के बाद पीएसयू बैंकिंग क्षेत्र में 3% की उछाल देखने को मिली।
घरेलू स्तर पर कुल प्रत्यक्ष कर संग्रह में सालाना आधार पर 20% का इजाफा दर्ज किया गया और ये उच्च अग्रिम कर भुगतान की मदद से 5.74 लाख करोड़ हो गया। इस बीच, भारत की थोक मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर जून में बढ़ कर 3.36% हो गयी। कुल मिलाकर, हमारा मानना है कि बाजार में जारी तेजी सेक्टर रोटेशन और चुनिंदा स्टॉक आधारित गतिविधि के साथ आगे भी बनी रहेगी।
(शेयर मंथन, 15 जुलाई 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment