वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। चीन और हांगकांग के अलावा एशिया के दूसरे बाजार आज खुले। जापान के बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली।
अमेरिकी बाजार में मिला जुला कारोबार रहा। डाओ जोंस 125 अंकों की उछाल के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। नैस्डैक और S&P 500 पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार की आज जारी होने वाली जनवरी महीने के महंगाई आंकड़ों पर है। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,924 का निचला स्तर छुआ,वहीं 71,623 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,543 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,767 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,819 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,750 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.68% या 483 अंक चढ़ कर 71,555 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.59% या 127 अंक चढ़ कर 21,743 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.38% या 620 अंक चढ़ कर 45,502 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 630 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 700 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) रहा जिसमें 4.6% तक की तेजी रही। वहीं दमदार नतीजों से कोल इंडिया 4.4% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 2.6% तक उछला। वहीं ऐक्सिस बैंक 2.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिन्डाल्को रहा जिसमें कमजोर नतीजों से 12.3% का भारी नुकसान को मिला। वहीं ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.9% तक का नुकसान देखने को मिला। अल्ट्राटेक का शेयर 1.15% और बीपीसीएल (BPCL) 1.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में रेप्को होम का शेयर 7.5%, एनएचपीसी (NHPC) 6%, बॉम्बे बर्मा 6% और जीएमआर (GMR) एयरपोर्ट 5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें एनएलसी (NLC) इंडिया 15%, केआईओसीएल (KIOCL) 10%, सांदूर मैंगनीज 10% और स्मार्ट मीटर के लिए ऑर्डर मिलने पर एचपीएल (HPL) इलेक्ट्रिक 10% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में (ISGEC) हैवी इंजीनियरिंग 10%, एल्गी इक्विपमेंट 10%, केपीआईटी (KPIT) टेक 7% और कमजोर नतीजों से सेल (SAIL) 4.1% के नुकसान के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2024)
Add comment