वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों पर दबाव के बीच मिलाजुला कारोबार देखा गया।
डाओ जोंस 150 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डेक पर मामूली बढ़त देखने को मिली। यूरोप के बाजार में सुस्त कारोबार हुआ। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 71,111 का निचला स्तर छुआ, वहीं 71,734 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,449 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,642 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 47, 011 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,423 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.38% या 271 अंक चढ़ कर 71,658 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.34% या 74 अंक चढ़ कर 21,619 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.25% या 118 अंक चढ़ कर 47,361 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 170 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 550 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक भी निचले स्तर से करीब 350 अंक सुधरकर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 3.2%, अदाणी एंटरप्राइजेज 2.7%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.8% और एचसीएल (HCL TECH) टेक 2.2% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 2.3%, डिवीज लैब 2.2%, बीपीसीएल (BPCL) 2% और एनटीपीसी (NTPC) 2% तक के गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में कोचीन शिपयार्ड 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर विभाजन का एक्स डेट था। वहीं तीसरी तिमाही के बेहतर बिक्री के आंकड़ों से शेयर में 5% का उछाल देखने को मिला। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस पर दबाव देखने को मिला और शेयर 4.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसकी वजह (asirvad microfinance) आशीर्वाद माइक्रोफिन के आईपीओ की अर्जी पर सेबी की ओर फिलहाल रोक लगाना रहा। वहीं बाजार बंद होने के समय एसजेवीएन (SJVN) के 3 अधिकारियों पर 191 करोड़ रुपये के नुकसान मामले में सीबीआई (CBI) की ओर से मामला दर्ज होने के बाद शेयर 4% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
वहीं आज के कारोबार में जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें अनुपम रसायन रहा जिसमें 5.8% की गिरावट देखने को मिली। वहीं सोना बीएलडब्लू (BLW) 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। अपार इंडस्ट्रीज 3.2% और एनएमडीसी (NMDC) 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखी गई उसमें एस्ट्राजेनेका फार्मा 18.5%, तनला प्लैटफॉर्म 11% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। तानला प्लैटफॉर्म ने एक बैंक के साथ Wisely ATP के लिए करार किया है। वहीं रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल (RVNL) 7% की तेजी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 10 जनवरी, 2024)
Add comment