कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (28 फरवरी) को बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफवसूली देखने को मिली, जिससे निफ्टी 247 अंक और सेंसेक्स 790 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
क्षेत्रों की बात करें तो, लगभग सभी सूचकांक में एकदिनी मुनाफावसूली रही, मगर मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.5% की गिरावट देखने को मिली। तकनीकी तौर से, धीमी शुरुआत के बाद सूचकांक का 22100/72800 का समर्थन दायरा टूट गया और इसके बाद बिकवाली का दबाव बढ़ गया। इसके अतिरिक्त, दैनिक चार्ट पर सूचकांक में नरमी की बड़ी कैंडल बनी है जो मौजूदा स्तरों से कमजोरी बढ़ने का संकेत दे रही है।
कारोबारियों के लिए, सूचकांक जब तक 22000/72000 के नीचे ट्रेड करते रहेंगे तब तक कमजोरी का रुझान जारी रहेगा। इसके नीचे रहने पर बाजार 21875-21780/72000-71700 के स्तर तक फिसल सकते हैं। दूसरी तरफ, 22000/72450 के स्तर के ऊपर 22050-22075/72600-72700 के स्तर तक पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है।
बैंक निफ्टी में 45700 और 45350 के स्तरों पर समर्थन है। इसमें 45900 और 46300 के स्तरों पर प्रतिरोध आयेगा।
एकदिनी आधार पर बाजार मुख्य समर्थन दायरे की ओर बढ़ रहा है, जो 21825 और 21775 के मध्य है। ऐसे में 21700 के स्तर पर स्टॉप लॉस रखते हुए इन स्तरों के बीच लॉन्ग पोजीशन पर कॉन्ट्रा बेट लेने की रणनीति बनानी चाहिए।
(शेयर मंथन, 29 फरवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment