कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (11 मार्च) को बेंचमार्क सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आयी, जिससे निफ्टी 161 अंक और सेंसेक्स 617 अंक टूट कर बंद हुए।
मीडिया सूचकांक 3% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि चुनिंदा फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक में खरीदारों का रुझान दिख। तकनीकी रूप से, शांत शुरुआत के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
दैनिक चार्ट पर दिख रहा है कि निर्देशांक ने मंदी की कैंडल का निर्माण किया है, जो अस्थायी कमजोरी के जारी रहने का संकेत दे रही है। हमारा मानना है कि बाजार जब तक 22450/73900 के नीचे रहेगा, तब तक ये 22270-22000/73200-73000 के स्तरों तक टूट सकता है।
ऊपर की तरफ, 22450/73900 का स्तर टूटने के बाद इसमें तकनीकी पुलबैक की संभावना है। बाजार अगर 22450/73900 के ऊपर गया, तो ये 22500-22530/74000-74200 के स्तरों को रीटेस्ट कर सकता है। कॉन्ट्रा कारोबारी 22270-22230/73100-73000 के स्तरों के नजदीक 22180 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग बेट्स ले सकते हैं।
बैंक निफ्टी 47500 के स्तर के नीचे बंद हुआ, जो बाजार की धारणा को नीचे धकेल सकता है और 47000-46900 के स्तरों का पुन: परीक्षण कर सकता है। इसमें व्यापारी 47000-46900 के बीच 46500 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन पर कॉन्ट्रा बेट ले सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment