2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में जेके सीमेंट (JK Cement) के मुनाफे में 16% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 72.9 करोड़ रुपये से घट कर 60.9 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान जेके सीमेंट की शुद्ध आमदनी 1,126 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.05% की बढ़त के साथ 1,273 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेके सीमेंट के नतीजों को मिला-जुला बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक उच्च कर व्यय के कारण कंपनी का मुनाफा घटा है। कंपनी के कर व्यय में साल दर साल आधार पर 193% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार उच्च वसूली से कंपनी की आमदनी में वृद्धि हुई।
साल दर साल आधार पर ही जेके सीमेंट का तिमाही एबिटा मार्जिन कम इनपुट लागट के कारण 142 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 16.5% रहा, जबकि एबिटा 210 करोड़ रुपये रहा, जिसके लिए ब्रोकिंग फर्म ने 194 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था।
उधर बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर 710.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले कमजोरी के साथ 695.70 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे यह 4.00 रुपये या 0.56% की कमजोरी के साथ 706.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment