जेके सीमेंट (JK Cement) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 30.4% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 60.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 79.3 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान इसका राजस्व 1,039.8 करोड़ रुपये से 16.2% बढ़ कर 1,208.4 करोड़ रुपये और एबिटा 174.9 करोड़ रुपये की तुलना में 13% बढ़ कर 197.7 करोड़ रुपये रहा। उधर बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर 1,019.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,059.90 रुपये पर खुला। करीब 10.55 बजे यह 23.85 रुपये या 2.34% की मजबूती के साथ 1,043.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)
Add comment