रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने स्काला (Scala) का नया संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया है।
नयी स्काला ट्रैवलॉग (Scala Travelogue) कार कंफर्ट और लग्जरी का एक अद्भूत मिश्रण हैं।
कार में मल्टीमीडिया एनएवी सिस्टम, रियर सनशेड, बाहरी रियर व्यू मिरर पर ब्लिंकर्स के साथ इसके इंटीरियर को भी बेहतर तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें डीवीडी प्लेयर, अपडेटेड नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी और आईपॉ़ड पॉर्ट, ऑडियो कंट्रोल आदि शामिल हैं।
सुविधा के लिहाज से स्टैंडर्ड-एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फॉर्स डिस्ट्रिब्यूशन (ईबीडी) मल्टी इंफॉर्मेशन डिसप्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, क्लाईमेट कंट्रोल और इलैक्ट्रीकली एडजेस्टेबल मिरर्स की सुविधा दी गयी है।
बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 9.78 लाख रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2013)
Add comment