लेनोवो (Lenovo) ने एंड्रॉयड श्रेणी में नये स्मार्टफोन बाजार में पेश किये हैं।
इनमें के 900 (K900), पी780 (P780), एस920 (S920), ए706 (A706) और ए390 (A390) स्मार्टफोन शामिल हैं। इन सभी स्मार्टफोन में के 900 सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसका वजन 162 किलोग्राम है। यह 4.2 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 5.5 इंच के आईपीएस डिसप्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है, साथ में 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी की सुविधा भी दी गयी है। इसकी शुरुआती कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है।
पी780 स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्टज क्वैड कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 5.3 इंच की आईपीएस स्क्रीन लगी है। इसकी शुरुआती कीमत 26,399 रुपये रखी गयी है।
एस 820 स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्टज प्रोसेसर लगा है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है। इसकी शुरुआती कीमत 19,599 रुपये रखी गयी है।
ए706 स्मार्टफोन में 4.5 आईपीएस डिसप्ले लगा है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम लगी है। इसकी शुरुआती कीमत 15,949 रुपये रखी गयी है।
वहीं, ए390 स्मार्टफोन में 4 इंच का डिसप्ले लगा है। इसमें 512एमबी रैम, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4जीबी की स्टोरेज मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 8689 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 05 जून 2013)
Add comment