नोकिया (Nokia) ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार दिया है।
कंपनी के अबतक के सबसे महँगे स्मार्टफोन लूमिया 1520 (Lumia 1520) में 6 इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी और ऑप्टिकल इमेज के साथ 20 एमपी का प्योरव्यू कैमरा लगा है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 2जी, 3जी, 4जी, वाइ-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी और एनएफसी की सुविधा दी गयी है।
इसकी शुरुआती कीमत 46,999 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2013)
Add comment