भारतीय हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी में है।
माइक्रोमैक्स कैनवस एनटाइस (Canvas Entice) स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। स्मार्टफोन में 5 इंच की डब्लूवीजीए स्क्रीन लगी है।
इसमें 1.2 गीगाहर्टज कॉर्टेक्स-ए7 प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा के साथ 4 जीबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4.0 ब्लूटूथ, यूएसबी, वाई-फाई की सुविधा है। इसमें ओपेरा मिनी, एम!लाइव, एम!गेम्स, बाउंमस बॉल क्लासिक, बबल एक्स स्लाइस और जॉम्बी स्मैशर जैसे एप्स प्रीलॉडिड है।
हालाँकि अभी इसकी कीमत के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिली है। (शेयर मंथन, 12 जून 2014)