माइक्रोमैक्स (Micromax) ने भारतीय बाजार में विंडोज (Windows) फोन पेश किये हैं।
कंपनी ने विंडोज फोन की श्रेणी में कैनवस विन डब्लू 121 (Canvas Win W 121) और कैनवस विन डब्लू 092 (Canvas Win W 092) स्मार्टफोन उतारे हैं। हालाँकि बिक्री के लिए ये फोन अगले महीने से बाजार में उपलब्ध होंगे।
इन ड्यूल सिम फोन में 5 इंच के डिस्प्ले के साथ, 1.2 गीगाहर्टज क्वैडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी है। डब्लू 121 में 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी कीमत 9,500 रुपये रखी गयी है।
वहीं, डब्लू 092 में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी लगी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 6,500 रुपये रखी गयी है। (शेयर मंथन, 16 जून 2014)