Nifty-Bank Nifty Prediction for tomorrow: बाजार में चल रही शॉर्ट कवरिंग रैली, नया शिखर बनने की संभावना से इनकार नहीं
Expert Shomesh Kumar: सबसे पहले बैंक के कुछ खास स्टॉक जैसे एचडीएफसी बैंक की बात करते हैं। इस बैंक और कुछ अन्य बैंकों की ऐसी चाल देखने को मिली है, जिसके आधार पर कह सकते हैं कि बैंक निफ्टी में नया शिखर देखने की उम्मीद बढ़ गयी है। इस आशा के साथ ही निफ्टी में भी नया उच्च स्तर देखने की संभावना बढ़ गयी है।