Nippon India ने लॉन्च किये दो नये Smart Beta Funds, जानिए क्या है इनमें निवेशकों के लिए खास
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपने 2 नये स्मार्ट बीटा इंडेक्स फंडों के एनएफओ पेश किये हैं। इनमें से एक है निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड, और दूसरा है निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 लो वोलैटिलिटी 50 इंडेक्स फंड।