शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 287.30 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1 बजे यह 3.27% के नुकसान के साथ 288.40 रुपये पर है।
एचएसबीसी (HSBC) ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। कंपनी के शेयरों की रेटिंग न्यूट्रल से घटा कर अंडरवेट कर दी गयी है। एचएसबीसी का कहना है कि वित्त वर्ष 2016 में राजस्थान के तेल 7ेत्र से तेल का उत्पादन भरपूर रहेगा। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2014)
Add comment