शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर रोक की वजह से आज शेयर बाजार में डीएलएफ (DLF) के शेयर भाव में भारी गिरावट बनी हुई है।
बीएसई में अब तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 111.25 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 10:33 बजे यह 23.42% के नुकसान के साथ 112.35 रुपये पर है।
गौरतलब है कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने डीएलएफ और इसके छह अधिकारियों को तीन साल तक शेयर बाजार में कारोबार करने पर रोक लगायी है। सेबी ने 2007 में आये डीएलएफ के आईपीओ में जानकारी छिपाने के आरोप में डीएलएफ के चेयरमैन के पी सिंह (K P Singh) समेत अन्य पाँच अधिकारियों को शेयर बाजार में अगले तीन साल तक कारोबार करने पर रोक लगाने का फैसला किया है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2014)
Add comment