खबरों के कारण जो शेयर मंगलवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोल इंडिया और बीएचईएल शामिल हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 3,180 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
जुबिलेंट फूड - कंपनी का तिमाही मुनाफा 75.9% घट कर 6.7 करोड़ रुपये रह गया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी।
पावर ग्रिड - पावर ग्रिड को चौथी तिमाही में 22% की बढ़त के साथ 1,916.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
बीएचईएल - बीएचईएल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 216 करोड़ रुपये रहा।
कोल इंडिया - कोल इंडिया का शुद्ध तिमाही लाभ 38.2% की बढ़ोतरी के साथ 2,716.09 करोड़ रुपये रहा।
स्ट्राइड्स शासुन - कंपनी को अपनी बेंगलुरु इकाई के लिए यूएसएफडीए से 3 टिप्पणियां (ऑबसर्वेशन) मिली हैं।
माइंडट्री - माइंडट्री भुवनेश्वर में 1,400 कर्मियों की भर्ती करेगी।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने अपनी इक्विटी पूँजी 3,500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दी है।
बीपीसीएल - बीपीसीएल का मुनाफा 13% बढ़ कर 1,841.7 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)
Comments
लार्सन ऐंड टुब्रो - 1.29% की गिरावट
जुबिलेंट फूड - 5.57% लुढ़का
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - 0.46% की हल्की बढ़त
पावर ग्रिड - 2.69% टूटा
बीएचईएल - 10.70% की भारी कमजोरी
कोल इंडिया - 1.92% की गिरावट
स्ट्राइड्स शासुन - 2.37% चढ़ा
माइंडट्री - 0.34% की हल्की मजबूती
सिंडिकेट बैंक - 1.52% चढ़ा
बीपीसीएल - 3.04% नीचे