जनवरी-मार्च 2016 के मुकाबले 2017 की समान अवधि में जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) का शुद्ध मुनाफा 75.9% घट गया।
जुबिलेंट ने 27.8 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार केवल 6.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी का राजस्व भी 618 करोड़ रुपये से मामूली गिरावट के साथ 612.8 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कमजोर नतीजों से जुबिलेंट फूडवर्क्स का एबिटा 15.1% घट कर 60.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.5% के मुकाबले 9.9% रह गया। लाभ और राजस्व घटने से कंपनी के शेयर भाव में भी गिरावट आयी है। आज जुबिलेंट का शेयर कमजोरी के साथ 890.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में यह 12.08% की गिरावट के साथ 825.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)
Add comment