अप्रैल-जून 2017 में गृह फाइनेंस (Gruh Finance) के मुनाफे में 19.97% बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी को इस तिमाही के दौरान 72.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसे 60.18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच गृह फाइनेंस की कुल आमदनी 346.34 करोड़ रुपये से 14.95% अधिक 398.12 करोड़ रुपये हुई। उधर बीएसई में गृह फाइनेंस का शेयर 502.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 502.00 रुपये पर खुला। बेहतर वित्तीय परिणाम और बाजार में तेजी के बावजूद कंपनी का शेयर बाजार में गिरावट के साथ खुलने के बाद और टूट गया है। करीब 10.25 बजे यह 14.60 रुपये या 2.90% की कमजोरी के साथ 488.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2017)
Add comment