हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) अपनी विस्तार परियोजनाओं पर 61,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन मानदंडों को पूरा करने के लिए 2021 तक अपनी मौजूदा शोधन क्षमता का विस्तार और उन्नयन करेगी, जिसमें इसके मुम्बई तथा विसाख स्थित रिफाइनरियाँ शामिल हैं। हालाँकि इस सकारात्मक खबर और बाजार में मजबूती का कंपनी के शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 387.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ 385.10 रुपये पर खुला और 373.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 11 बजे यह 13.40 रुपये या 3.45% की कमजोरी के साथ 374.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2017)
Add comment