इंडियन मेटल्स (Indian Metals) ने अप्रैल-जून 2017 में 99.92 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया।
वहीं इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी 30.35 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस बीच इंडियन मेटल्स की कुल आमदनी भी 256.25 करोड़ रुपये से 71.30% बढ़ कर 438.97 करोड़ रुपये रही। शानदार वित्तीय परिणामों का असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा है। बीएसई में इंडियन मेटल्स का शेयर 565.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 593.60 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 26.65 रुपये या 4.71% की बढ़त के साथ 592.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2017)
Add comment