अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के अप्रैल-जून 2017 के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 15% वृद्धि हुई।
कंपनी को इस अवधि में 897 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी को 780 करोड़ रुपये का मुनाफआ हुआ था। इस दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनी की कुल आमदनी 7,603 करोड़ रुपये से 6.45% बढ़ कर 8,094 करोड़ रुपये और कुल बिक्री 6,535 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.16% अधिक 6,938 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 4,347.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 4,378.00 रुपये पर खुला और पौने 12 बजे तक 4,451.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे यह 47.60 रुपये या 1.09% की मजबूती के साथ 4,395.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2017)
Add comment