हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 1,283 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 9% कम 1,183 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी का राजस्व 8,802 करोड़ रुपये से 4.77% अधिक 9,222 करोड़ रुपये रहा। अनुभागीय स्तर पर देखें तो हिंदुस्तान यूनिलीवर के होमकेयर वस्तुओं का राजस्व 2,876 करोड़ रुपये से 6% बढ़ कर 3,047 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी खंड का एबिट 356 करोड़ रुपये से 25.8% अधिक 448 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1,152.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,153.00 रुपये पर खुला और 1,190.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह शेयर 5.40 रुपये या 0.47% की मजबूती के साथ 1,158.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2017)
Add comment