अमेरिका में जेनेरिक दवाओं का कारोबार घटने और खर्चे बढ़ने के कारण जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) के अप्रैल-जून 2017 मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 12.2% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी को पिछले साल की समान अवधि में हुए 164 करोड़ रुपये के मुकाबले 144 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। हालाँकि इस दौरान जुबिलेंट लाइफ का शुद्ध राजस्व 1,454 करोड़ रुपये से 9.8% घट कर 1,596 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इसका एबिटा 8.2% गिर कर 338 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में जुबिलेंट लाइफ का शेयर 703.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 707.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.20 बजे यह शेयर 9.75 रुपये या 1.39% की मजबूती के साथ 713.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
Add comment