खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, केनरा बैंक, विप्रो, बजाज ऑटो और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी आज वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
केनरा बैंक - बैंक का तिमाही लाभ 229 करोड़ रुपये से 9.9% अधिक 251.6 करोड़ रुपये रहा।
विप्रो - विप्रो आज अपने पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करेगी।
बजाज फिनसर्व - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 21.9% की वृद्धि के साथ 655.1 करोड़ रुपये रहा।
कोटक महिंद्रा बैंक - कोटक महिंद्रा बैंक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय आँकड़े पेश करेगा।
माइंडट्री - कंपनी का मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 97.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 121.7 करोड़ रुपये रहा।
बजाज ऑटो - बजाज ऑटो अप्रैल-जून के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
जस्ट डायल - कंपनी का बोर्ड 24 जुलाई को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
फोर्स मोटर्स - फोर्स मोटर्स वित्तीय परिणाम घोषित करेगा।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी ने बैन कैपिटल के साथ संयुक्त उद्यम समझौता किया। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)
Add comment