वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में माइंडट्री (Mindtree) की कुल आमदनी में वृद्धि और शुद्ध लाभ में गिरावट आयी।
कंपनी को पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हुए 123.5 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 121.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसकी कुल आमदनी 1,347.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,354.9 करोड़ रुपये हो गयी। हालाँकि तिमाही आधार पर इसके मुनाफे में बढ़त हुई, जो कि जनवरी-मार्च अवधि में 97.2 करोड़ रुपये रहा था। बीएसई में माइंडट्री का शेयर 506.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 486.00 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे यह शेयर 11.60 रुपये या 2.29% की कमजोरी के साथ 495.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)
Add comment