एस्ट्राजेनेका फार्मा (Astrazeneca Pharma) को भारत में एक नयी दवा बेचने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ऑसिमेर्टिनिब दवा बाजार में उतारेगी, जो फेफड़ों के कैंसर के प्रबंधन के लिए मौखिक एंटी-कैंसर दवा है। इस दवा को मेरिका, यूरोपीय संघ, जापान, चीन और अन्य एशियाई देशों सहित 45 देशों में स्वीकृत किया जा चुका है।
उधर बीएसई में एस्ट्राजेनेका फार्मा के शेयर ने 965.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 984.00 रुपये पर शुरुआत की है। करीब 11.55 बजे यह 23.55 रुपये या 2.44% की बढ़त के साथ 989.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)
Add comment