विप्रो (Wipro) ने अमेरिकी बहुराष्ट्रीय उद्यम सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ह्यूलेट पैकार्ड एंटरप्राइज के साथ हाथ मिलाया है।
दोनों प्रौद्योगिकी कंपनियों ने उपभोग-आधारित आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस सेवा प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया है। साझेदारी के तहत विप्रो, ह्यूलेट की फ्लेक्सिबिलिटी क्षमता का लाभ उठायेगी। इस बीच बीएसई में विप्रो के शेयर ने 291.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 292.85 रुपये पर शुरुआत की है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 1.70 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 290.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Add comment