आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को यह मंजूरी वोडाफोन मोबाइल के साथ विलय के लिए मिली है। इस लेन-देन के 2018 में पूरा होने की संभावना है, जिसके बाद संयुक्त कंपनी का उभोक्ता आधार करीब 40 करोड़ और बाजार हिस्सेदारी 41% तक होगी।
इस बीच बीएसई में आइडिया के शेयर ने 91.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 95.00 रुपये पर शुरुआत की है। सत्र के दौरान करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 4.20 रुपये या 4.57% की मजबूती के साथ 96.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Add comment