शेयर मंथन में खोजें

पहली तिमाही में नेस्ले का मुनाफा 6.9%, आय 3.3% बढ़ी

एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी नेस्ले ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 6.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कंपनी का मुनाफा 698 करोड़ रुपये से बढ़कर 746.6 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय में 3.3 फीसदी की वृद्धि हुई है।

 आय 4659 करोड़ रुपये से बढ़कर 4814 करोड़ रुपये रहा है। कामकाजी मुनाफे में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1056 करोड़ रुपये से बढ़कर 1103 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का मार्जिन बढ़कर 23 फीसदी से बढ़कर 23.1 फीसदी रहा है। पहली तिमाही में निर्यात में मामूली कमी देखने को मिली है। निर्यात 199 करोड़ रुपये से घटकर 184 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पहली तिमाही में घरेलू वॉल्यूम वृद्धि 1 फीसदी रही है। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक तमाम बाहरी चुनौतियों के बावजूद उत्पादों के सभी ग्रुप्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन सुरेश नारायण ने कहा कि लगातार महंगाई के ऊंची दर में बने रहने से मांग में कमी देखने को मिली है। कंपनी के टॉप 12 ब्रांड्स में से 5 में दहाई अंकों में वृद्धि देखने को मिली है। वहीं बेवरेज कारोबार का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। ई-कॉमर्स कारोबार का घरेलू बिक्री में योगदान 7.5 फीसदी रहा है। कंपनी का शेयर 2.39 फीसदी गिरकर 2480.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

 

(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2024)
-------------------------

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"