कैप्लिन प्वाइंट की सब्सिडियरी को यूएसएफडीए से दवा के लिए मंजूरी मिली
दवा कंपनी कैप्लिन प्वाइंट के लिए अच्छी खबर है। कंपनी की सब्सिडियरी कैप्लिन स्टेराइल्स लिमिटेड को दवा की अर्जी के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। सब्सिडियरी को दवा की अर्जी के लिए मंजूरी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से मिली है। कंपनी को (Timolol Maleate Ophthalmic Solution) टिमोलोल मैलिएट ऑप्थैल्मिक सॉल्यूशन दवा के लिए मंजूरी मिली है। यह एक आई ड्रॉप है जिसका इस्तेमाल आंख से जुड़ी बीमारी के इलाज में किया जाता है। यह दवा टिमोप्टिक की जेनरिक है।