आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने सिनजीन इंटरनेशनल (Syngene International) या एसआईएल (SIL) के आईपीओ (IPO) में आवेदन करने की सलाह दी है। यह आईपीओ 27 से 29 जुलाई तक खुला रहेगा। इसमें आवेदन करने के लिए बोली का दायरा 240-250 रुपये का है। इस आईपीओ के जरिये सिनजीन 528-550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में सिनजीन के कारोबार और आईपीओ भाव के मूल्यांकन का विश्लेषण इस प्रकार किया है:
एसआईएल बेंगलुरू की कंपनी है, जो 1993 में शुरू हुई थी। यह बायोकॉन की रिसर्च इकाई है। कंपनी ने प्रति शेयर 240-250 रुपये के भाव पर अपना आईपीओ पेश किया है। वित्त-वर्ष 2014-15 में इसका ईपीएस 8.8 रुपये रहा। इस तरह आईपीओ में कंपनी के शेयर का मूल्य पिछले वित्त-वर्ष के उसके ईपीएस का 27-29 गुना है।
मजबूत कारोबारी मॉडल
एसआईएल वैश्विक दवा कंपनियों के साथ ही बायोटेक्नोलॉजी, एग्रोकेमिकल, कंज्यूमर हेल्थ, एनिमल हेल्थ कंपनियों आदि को आउटसोर्सिंग के आधार पर रिसर्च सेवाएँ मुहैया कराती है। यह नयी दवाओं की खोज में भी दवा कंपनियों की मदद करती है। अभी इसके ग्राहकों की संख्या 221 है, जिनमें ब्रिस्टल—मेयर्स स्क्विब, एबॉट और बैक्स्टर जैसी बड़ी कंपनियाँ शामिल हैं। एसआईएल के पास 2122 वैज्ञानिकों की टीम है, जिनमें से 258 के पास पीएचडी की डिग्री है। बेंगलुरू में इसकी अपनी प्रयोगशाला और पायलट मैन्युफक्चरिंग संयंत्र है, जो 9 लाख वर्गफुट में फैला है।
बेहतर कारोबारी संभावनाएँ
वैश्विक दवा कंपनियों पर खर्च में कमी करने का दबाव है, जबकि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए द्वारा नयी दवाओं के लिए इजाजत देने की गति तेज हुई है। ऐसे में एसआईएल के लिए बेहतर कारोबारी संभावनाएँ दिखती है। लिहाजा वैश्विक दवा कंपनियों से आरऐंडडी से जुड़े ऑर्डर एसआईएल मिलेंगे।
ग्राहकों का भरोसा
एसआईएल को इंटीग्रेटेड सर्विस ऑफरिंग का भी फायदा मिलेगा। आँकड़ों की सुरक्षा के मानकों पर भी एसआईएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यही वजह है कि कंपनी के शीर्ष 10 ग्राहकों में से 8 पिछले 5 साल से उससे जुड़े हुए हैं। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2015)
Add comment