देश में कॉफी आउटलेट की सबसे बड़ी कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises) के आईपीओ के प्रस्ताव को सेबी ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने आईपीओ के जरिये 1150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
आईपीओ के लिए सेबी को सौंपे गये ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, कॉफी डे आईपीओ से जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कारोबार का विस्तार करने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। कंपनी में केकेआर, स्टैनचार्ट पीई और न्यू सिल्क रूट जैसे बड़े पीई फंडों ने निवेश किया है। कॉफी डे अपने शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध करायेगी। (शेयर मंथन, 18 अगस्त, 2015)
Add comment