रिटेल क्षेत्र की कंपनी कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड (Cantabil Retail India Limited) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के प्रति निवेशकों का उत्साह कम नजर आ रहा।
आईपीओ खुलने के तीसरे दिन इसके 48,52,050 शेयरों की माँग हुई, जो इसके द्वारा जारी किये जाने वाले शेयरों का 0.59 गुना है। यह आईपीओ 27 सितंबर 2010 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी की ओर से 82,67,716 शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी ने इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 127-135 रुपये का दायरा तय किया है।
इस आईपीआई के जरिये कंपनी की करीब 105 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस आईपीओ के जरिये जुटायी गयी रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं के कार्यों और कर्ज चुकाने में करेगी। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)
Add comment