शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) अटकेगा 6000 पर, या छू लेगा ऐतिहासिक शिखर?

राजीव रंजन झा : हाल में ब्याज दरों पर आरबीआई के अनिर्णय वाले दिन यानी 18 दिसंबर को आये उतार-चढ़ाव के बाद अगली सुबह मैंने लिखा था कि जनवरी का पहला-दूसरा हफ्ता बाजार के लिए कुछ जोश भरा हो तो इसमें चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी।

कल पहली जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने साल 2013 की अच्छी शुरुआत तो कर दी है। जिस तरह से फिस्कल क्लिफ पर राहत मिलने के बाद अमेरिकी बाजारों में नया जोश दिख रहा है, उससे लगता है कि भारतीय बाजार को भी यहाँ से आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए।
तकनीकी नजरिये से यह बात साफ लगती है कि अगर निफ्टी (Nifty) 5965 के ऊपर गया तो 6000 को छू लेना एक औपचारिकता ही होगी। अगर यह 6000 को भी पार करके टिक सका तो 6150 और 6350 के स्तर अगले स्वाभाविक लक्ष्य होंगे।
लेकिन यहाँ कुछ तो ऐसा है जो खटक रहा है। मसलन, बुधवार के लिए ज्यादातर जानकारों ने मजबूती रहने के अनुमान जताये हैं। लेकिन बाजार सबको खुश करे, सबकी बात मान ले, ऐसा आम तौर पर होता नहीं है। लेकिन जब बाजार अपवाद के रूप में सबकी बात मान लेता है तो कुछ इस तरह मानता है कि सब चौंक पड़ते हैं, बाद में कहते हैं कि इतना तो नहीं सोचा था।
दरअसल बुधवार को मजबूती रहने की आम राय के साथ-साथ अगली आम राय यह दिख रही है कि अब निफ्टी को 6100-6150 के आसपास तक जाना चाहिए। इसलिए बाजार बुधवार को भी तेज चले और उसके बाद 6100-6150 के आसपास जा कर रुक भी जाये, यानी इन दोनों बातों पर बाजार लोगों की आम राय को मान ले, यह बात कुछ जमती नहीं। इतने रटे-रटाये ढंग से सब लोगों की लिखी स्क्रिप्ट पर बाजार नहीं चला करता।
तो इस आम राय से अलग जाने के लिए बाजार क्या कर सकता है? पहली संभावना यह हो सकती है कि निफ्टी 6000 के आसपास ही अटक जाये, इसके आगे जाये ही नहीं। लेकिन जब तक निफ्टी अटकने और वापस पलटने का संकेत न दे, तब तक इस संभावना के हिसाब से चलना ठीक नहीं होगा। अगर निफ्टी कह दे कि मुझे आगे नहीं जाना तो अलग बात है।
दूसरी संभावना यह हो सकती है कि 6000 पार करने के बाद निफ्टी की यह नयी चाल 6100-6150 के पास न रुके, बल्कि इसके ऐतिहासिक शिखर 6357 को छूने की ओर बढ़ जाये। उसके आगे की संभावनाओं की भी चर्चा कल के ही लेख में हो चुकी है। (देखें http://www.sharemanthan.in/index.php/rag-bazaari/21388-rajeev-ranjan-jha-column-20130101)
कल के इस लेख में मैंने फिर से निफ्टी की बड़ी और छोटी पट्टियों की चर्चा की थी। दिसंबर की शुरुआत में इन पट्टियों को देखने पर लग रहा था कि शायद निफ्टी दिसंबर के अंत तक छोटी पट्टी को 6100-6150 के आसपास छुएगा। इसीलिए तब मैं भी 6100-6150 के लक्ष्य की बात कर रहा था। लेकिन जैसा मैंने कल भी लिखा था, निफ्टी की बड़ी और छोटी दोनों पट्टियों की ऊपरी रेखा जनवरी के अंत तक 6300 के पास होगी। इसलिए 6000 पार करने के बाद निफ्टी का अगला स्वाभाविक लक्ष्य 6300-6350 को ही मानना चाहिए। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"