शेयर मंथन में खोजें

लार्सन ऐंड टूब्रो ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 5%, आय 21% बढ़ी

इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलेडिटेड आधार पर मुनाफे में 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 3222 करोड़ रुपये से बढ़कर 3395 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

 वहीं आय में 21% की बढ़त देखने को मिली है। आय 51,024 करोड़ रुपये से बढ़कर 61,555 करोड़ रुपये हो गया है। कामकाजी मुनाफा में भी 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 5632 करोड़ रुपये से बढ़कर 6362 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट दिखी है। मार्जिन 11% से घटकर 10.3% के स्तर पर आ गया है। कंपनी को मिलने वाले नए ऑर्डर में 10% की कमी आई है और यह घटकर 80,000 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। कंपनी का कुल ऑर्डरबुक पहली बार 5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। छोटी अवधि में ऑर्डर पाइपलाइन 8 लाख करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी की कुल आय में अंतरराष्ट्रीय कारोबार की आय 52% है।  

(शेयर मंथन, 2 नवंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"