शेयर मंथन में खोजें

LEQSELVITM दवा को अमेरिकी बाजार में उतारने पर रोक, शेयर पर दिखा दबाव

फार्मा की दिग्गज कंपनी सन फार्मा को अमेरिकी कोर्ट से झटका लगा है। न्यू जर्सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने LEQSELVITM (deuruxolitinib) दवा को अमेरिकी बाजार में उतारने पर शुरुआती तौर पर रोक लगाई है। इस दवा का इस्तेमाल alopecia areata के इलाज में किया जाता है।

 यह एक तरह का स्टेरॉयड होता है जो या तो इंजेक्शन की तरह इस्तेमाल में लाया जाता है या फिर वैसे जगह पर क्रीम के तौर पर लगाया जाता है जहां पर बाल नहीं है। कोर्ट के मुताबिक दवा के बाजार में उतारने पर रोक कंपनी के पक्ष में फैसला नहीं आने तक या पेटेंट की अवधि खत्म होने तक है। कोर्ट का यह आदेश कंपनी की ओर से 1 अगस्त को एक याचिका को चुनौती देने के बाद आया है। कंपनी कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करेगी।

आपको बता दें कि जुलाई 2024 में कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएस एफडीए (US FDA) से Leqselvi दवा के लिए मंजूरी मिल चुकी है। इस खबर के बाद ब्रोकरेज हाउस सिटी ने ईपीएस में 3-6% का असर देखने को मिल सकता है। एक अनुमान के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से रोक हटने में कम से कम 4-6 महीने लग जाएंगे। वहीं यूबीएस के मुताबिक Incyte के साथ रॉयल्टी-बेस सेटलमेंट भी एक विकल्प मौजूद है। नोमुरा के मुताबिक Leqselvi की अनुमानित बिक्री वित्त वर्ष 2025 में 84 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2026 में 670 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 1260 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। हाल ही में कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा 27.94% की बढ़ोतरी के साथ 3,040 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय 13,291 करोड़ रुपये रही है। कामकाजी मुनाफा 3,939 करोड़ रुपये जबकि मार्जिन 29.6% रहा है। सन फार्मा का शेयर 2.66% गिर कर 1808.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।  

(शेयर मंथन, 4 नवंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"