टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने वैश्विक स्तर पर एक समझौता किया है।
टेक महिंद्रा ने वैश्विक स्तर पर मिल कर काम करने के लिए बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस (Bombardier Aerosppace) के साथ हाथ मिलया है। इस समझौते के तहत टेक महिंद्रा जल्द ही बॉम्बार्डियर को तकनीकी सॉल्युशंस मुहैया करायेगी। टेक महिंद्रा ने कनाडा के मोन्ट्रिल में बड़े स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश की योजना बनायी है। अगले पाँच वर्षों में कंपनी अपनी कनाडा टीम में 1,200 लोगों के भर्ती करेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2521.80 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:12 बजे यह 1.10% की बढ़त के साथ 2492 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2014)
Add comment