लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को ठेका मिला है।
कंपनी को मध्य प्रदेश से 5,100 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है। कंपनी को मध्य प्रदेश में 1,320 मेगावॉट सुपरक्रिटिकल बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए यह ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी को 660 मेगावाट के दो थर्मल इकाईयों की इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, उत्पादन, आपूर्ति, जाँच और कमिशनिंग का जिम्मा सौंपा गया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:30 बजे यह 0.63% की बढ़त के साथ 1599 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2014)
Add comment