कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन (Kalptaru Power Transmission) को नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में 660 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिले हैं। आईसीआई-सीऐंडसी मणिपुर के संयुक्त उपक्रम से कंपनी को 765 किलोवॉट ट्रांसमिशन लाइन के लिए आपूर्ति, जाँच और ट्रांसमिशन का ठेका मिला है।
कैर्न इंडिया (Cairn India) से कंपनी को 152 करोड़ रुपये का ठेका थंबली जल पाइपलाइन परियोजना के लिए दिया गया है। गेल इंडिया (Gail India) ने 133 करोड़ रुपये का ठेका केजी बेसिन के लिए पाॉइपलाइन प्लेसमेंट परियोजना के लिए दिया है। इसके अलावा कंपनी को 216 करोड़ रुपये के अन्य ठेके मिले हैं।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:05 बजे यह 0.83% की मजबूती के साथ 169.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2014)
Add comment